Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

100 बेड का कोविड अस्पताल का मंत्री सतीश महाना ने किया शुभारंभ

satish mahana

satish mahana

मेडिकल सुविधाओं के लिए परेशान कानपुरवासियों के लिए अच्छी खबर है। कानपुर में आज एक और 100 बेड का कोविड हॉस्पिटल का शुभांरभ किया गया।

बड़ा चौराहा स्थित कानपुर हार्ट इंस्टिट्यूट एन्ड मल्टी स्पेसलिटी हॉस्पिटल कर नाम से शुरू हुए इस हॉस्पिटल का उद्घाटन प्रदेश के औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना ने किया।

इस अस्पताल  में यूं तो सारी सुविधाएं मौजूद है लेकिन जिलाधिकारी अलोक तिवारी ने इसका चयन कोविड हॉस्पिटल के लिए किया, जिसे अस्तपाल प्रबंधन ने सहर्ष स्वीकार किया।

इस राज्य में फिर बढ़ सकता है लॉकडाउन, गांवों में फैलता संक्रमण बना चिंता का सबब

इस मौके पर कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. अमित कुमार और डॉ. नेहा अग्रहरि के मुताबिक कोविड अस्पताल की शुरूआत करते हुए बताया कि यहां पर विश्वस्तरीय सभी सुविधाएं मौजूद हैं। कुल 100 बेड के हॉस्पिटल में वेंटिलेटर आईसीयू के 25 बेड मॉनीटर युक्त हैं।

बताया गया कि वर्तमान समय की जरुरत के मद्देनजर ऑक्सीजन की भरपूर व्यवस्था है। पूर्व सीएमओ डॉ. वीसी रस्तोगी ने बताया कि सिटी स्कैन, एक्सरे और पैथोलॉजी की सुविधा भी अस्पताल में उपलब्ध है।

ऑनलाइन ऑक्सीजन ट्रैकिंग प्रणाली की नीति आयोग ने की सराहना : योगी

संस्थान के निदेशक दीपक सिंह, विकास सिंह और आकाश सिंह ने कहा कि इस हॉस्पिटल से शहर वासियों को राहत मिलेगी।

Exit mobile version