Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

UP PET: 20 लाख परीक्षार्थियों को राहत, एग्जाम सेंटर्स के लिए चलेंगी 100 अतिरिक्त बसें

SSC

SSC

यूपी पीईटी परीक्षा (UP PET) के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है. उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से UP PET 2023 परीक्षा के लिए 100 अतिरिक्त बसें चलाई जाएंगी. उत्तर प्रदेश सबोर्डिनेट सर्विस सेलेक्शन की तरफ से यूपी पीईटी परीक्षा का आयोजन 28 और 29 अक्टूबर 2023 को होगा. परीक्षा का आयोजन राज्य के 35 जिलों में किया जाएगा.

परीक्षार्थियों की संख्या को देखते हुए राज्य सरकार ने यह सुविधा दी है. उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र पर पहुंचने में कोई परेशानी ना हो इसके लिए रोजवेज की 100 अतिरिक्त बसें चलाई जाएंगी. बता दें कि इस साल UP PET परीक्षा के लिए 20 लाख से ज्यादा उम्मीदवारों ने आवेदन किया है.

किन शहरों में चलेंगी बसें?

राज्य सरकार के आदेश के अनुसार, प्रयागराज से 100 रोडवेज की बसें चलेंगी. सिविल लाइंस, जीरो रोड, प्रयाग, लीडररोड डिपो से कानपुर, बांदा, गोरखपुर और वाराणसी के लिए अतिरिक्त बसें चलाने की तैयारी है. परीक्षार्थियों की संख्या को देखते हुए बसों की संख्या बढ़ाई जा सकती है इसके लिए 50 बसों को रिजर्व में रखा जाएगा.

इस दिन होगी UP PET एग्जाम, कैंडिडेट्स को मानने होंगे ये नियम

क्षेत्रीय प्रबंधक एमके त्रिवेदी ने बताया कि इसके लिए सभी डिपो के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक को नोडल अधिकारी बनाया गया है. इसके साथ पांच सौ कर्मचारियों की डयूटी भी लगाई जा रही है. सभी को निर्देशित किया गया है बसों के फुल होते ही रवाना किया जाए और बस अड्डों पर भीड़ न जमा होने पाए इसकी निगरानी नोडल अफसर करेंगे.

Exit mobile version