Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

नेशनल पार्क में 100 हाथियों की मौत, सामने आई ये बड़ी वजह

Elephants

हरारे। जिम्बाब्वे के सबसे बड़े खेल अभयारण्य ह्वांगे नेशनल पार्क में अल नीनो के कारण पड़े सूखे से कम से कम 100 हाथियों (Elephants) की मौत हो गई है।

अंतरराष्ट्रीय पशु कल्याण और संरक्षण समूह ने सोमवार को यह जानकारी दी।

अंतर्राष्ट्रीय पशु कल्याण कोष (आईएफएडब्ल्यू) ने एक बयान में कहा, मौजूदा अल नीनो के कारण गर्मियों में बारिश पांच सप्ताह देर से हो रही है इससे जिम्बाब्वे के सबसे बड़े संरक्षित क्षेत्र, लगभग 45,000 हाथियों का घर, ह्वांगे नेशनल पार्क में कई हाथियों (Elephants) की मौत हो चुकी है।

बयान में कहा गया है, ‘पानी की कमी के कारण कम से कम 100 हाथियों के मरने की खबर है।’

आईएफएडब्ल्यू ने कहा कि पार्क में 104 सौर ऊर्जा संचालित बोरहोल अत्यधिक तापमान से निपटने के लिए अपर्याप्त हैं, जिससे मौजूदा जलस्रोत सूख रहे हैं और वन्यजीवों को भोजन और पानी की तलाश में लंबी दूरी तक चलने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है।

Exit mobile version