गाजा में इजराइल के हमलों से हो रहे मानवीय नुकसान के बाद इजराइल के लिए गुस्सा पूरी दुनिया में बढ़ रहा है। जहां कई देशों ने इजराइल के साथ अपने संबंधों को खत्म किया है, तो मानवीय अधिकारों की चिंता करने वाले लोग भी दुनिया भर में अपने स्तर पर इजराइल का बहिष्कार कर रहे हैं। मलेशिया में US कंपनी KFC ने इजराइल बॉयकॉट के चलते अपने 100 से ज्यादा स्टोर बंद कर दिए हैं।
कंपनी ने अपने स्टोर को बंद करने पर जारी बयान में इसकी वजह स्टोर चलाने के लिए आर्थिक स्थिति का खराब होना बताया है। चीन के अखबार ‘नानयांग सियाउ पाउ’ के मुताबिक अमेरिकी कंपने ने अपने 108 आउटलेट्स को बंद कर दिया है। गाजा बॉयकॉट से केलंटन राज्य सबसे अधिक प्रभावित हुआ, जहां KFC के करीब 80 फीसद स्टोर यानी 21 आउटलेट बंद हुए हैं।
स्टोर बंद करने के पीछे की बताई वजह
मलेशिया, सिंगापुर, ब्रुनेई और कंबोडिया में KFC के स्टोर्स को QSR ब्रांड्स नाम की कंपनी चलाती है। जिसने अपने स्टेटमेंट में स्टोर बंद होने की वजह बताते हुए कहा, “चुनौतीपूर्ण आर्थिक परिस्थितियों और स्टोर चलाने में बढ़ती लागत की वजह से हमने अपने कुछ आउटलेट्स अस्थाई तौर पर बंद कर दिए हैं।” इसके अलावा बयान में ये भी कहा गया कि यहां काम करने वाले कर्मचारियों को बड़े स्टोरों में भेजा जाएगा।
कहां कितने स्टोर हुए बंद
QSR वेबसाइट के मुताबिक मलेशिया में 600 से ज्यादा KFC आउटलेट हैं। पहला आउटलेट 1973 में कुआलालंपुर में खुला था, जिसके बाद कंपनी ने पूरे देश में अपने आउटलेट खोले हैं।
एक नहीं, दो नहीं… मई में इतने दिन बंद रहेंगे बैंक, यहां देखें छुट्टियों की सूची
गूगल मैप्स से मिली जानकारी के मुताबिक जोहोर में 15 स्टोर भी अस्थायी रूप से बंद कर दिए गए हैं, साथ ही सेलांगोर और केदाह में 11 स्टोर, तेरेंगगनु में 10 स्टोर, पहांग में 10 स्टोर, पेराक में 9 स्टोर, 6 स्टोर बंद कर दिए गए हैं। पर्लिस में 2 स्टोर, मलक्का में 2 स्टोर, पेनांग में 5 स्टोर, कुआलालंपुर में 3 स्टोर, सारावाक में दो और सबा में एक स्टोर बंद हुआ है।