नई दिल्ली। इराक में एक शादी समारोह (Wedding Ceremony) के दौरान आग (Fire) लगने से 100 लोगों की मौत हो गई, जबकि 150 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। अधिकारियों ने कहा कि मरने वालों की संख्या और बढ़ सकती है। आग किस वजह से लगी, अभी इसकी जांच चल रही है। यह घटना इराक के उत्तरी इलाके की बताई जा रही है।
इराक के स्वास्थ्य मंत्री ने एएफपी से पुष्टि की है कि निनेवेह राज्य के हमदानिया में एक विवाह हॉल में आग (Fire) लगने से 100 लोगों की मौत हुई है, जबकि इस घटना में 150 लोग घायल भी हुए हैं। हमदानिया इलाका मोसुल शहर के बाहर एक ईसाई बहुल है, जो इराक की राजधानी बगदाद से करीब 335 किलोमीटर दूर है।
प्रधानमंत्री मोहम्मद शिया अल-सुदानी ने आग लगने की जांच के आदेश दिए हैं। इसके अलावा देश के गृह और स्वास्थ्य अधिकारियों को राहत प्रदान करने के लिए कहा है।
प्लेटफॉर्म पर चढ़ी तेज रफ्तार ट्रेन, रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़
निनेवेह के गवर्नर नजीम अल-जुबौरी ने कहा कि कुछ घायलों को क्षेत्रीय अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। उन्होंने बताया कि आग से घायल होने वालों और मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है। आग लगने (Fire) की वजह के बारे में कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन शुरुआती रिपोर्ट्स से ता चलता है कि आतिशबाजी की वजह से आग लगी। सिविल डिफेंस की ओर से कहा गया कि कम लागत वाले सामान की वजह से आग लगने से हॉल के कुछ हिस्से मिनटों में ही ढह गए।