पंजाब। पठानकोट के आर्मी क्षेत्र से चौकाने वाली खबर आई है। आर्मी क्षेत्र में सुरंग मिलने से अफरा-तफरी मच गई। माधोपुर आर्मी कैंप के गुडा कलां इलाके में सैर कर रहे एक नौजवान का पैर फिसलकर सुरंग में चला गया जिसके बाद मामले का खुलासा हुआ। करीब 100 मीटर लंबी इस सुरंग में लोहे की रॉड भी बरामद हुई है। युवक ने तुरंत मामले की सूचना शाहपुरकंडी पुलिस को दी। शाहपुरकंडी थाना प्रभारी इंस्पेक्टर भारत भूषण ने इसकी जानकारी डीएसपी रविंद्र सिंह को दी। पुलिस और मिलिट्री इंटेलिजेंस जांच में जुटी है।
कूड़े के पहाड़ की सफाई के नाम पर एमसीडी ने 180 करोड़ का किया घोटाला : आप
सुरंग सैनिक क्षेत्र से होकर निकलती है इसलिए पुलिस प्रशासन मामले को लेकर बेहद सतर्क है। उधर, ये भी बताया जा रहा है कि पुराने समय में इस क्षेत्र से एक अंडरग्राउंड नहर निकाली गई थी। अंग्रेजों के जमाने की ये नहर बाद में बंद कर दी गई थी। लेकिन यह सुरंग सैनिक क्षेत्र से होकर निकल रही है, यही वजह है कि मामले को गंभीरता से लिया जा रहा है।
वैक्सीन को मिली मंजूरी से कोविड मुक्त भारत की मुहिम को मिलेगी मजबूती: मोदी
डीएसपी रविंद्र सिंह ने साथ लगते इलाके से जुड़ी जानकारी हासिल की। छावनी से सटे गांव गुड़ा निवासी रत्ता राम ने पुलिस को बताया कि उनके बुजुर्ग बताते हैं कि ब्रिटिश शासनकाल में शाहपुरकंडी से एक अंडरग्राउंड नहर बनाई गई थी जो अभी भी है। यह भी उसी का एक पार्ट हो सकती है। डीएसपी रविंद्र सिंह ने कहा कि गांववासियों के मुताबिक सुरंग शाहपुरकंडी से बनाई गई अंडरग्रांउड नहर का पार्ट हो सकती है। लेकिन इस मामले को गंभीरता से जांचा जा रहा है। सारी जानकारी एकत्रित होने के बाद ही इस पर वह कुछ कह सकेंगे।