Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

100 मरीज हुए कोरोना संक्रमण से मुक्त, 11 कोरोना मरीज मिले

जिले में नए कोरोना संक्रमित रोगियों की संख्या लगातार कम हो रही है। बुधवार को 11 संक्रमित रोगी पाए गए हैं, जबकि सौ संक्रमित रोगी ठीक हुए हैं। प्राइवेट अस्पताल में इलाज के दौरान तीन रोगियों की मौत हो गई है।

जूते की फैक्ट्री में लगी भीषण आग, दमकल की 24 गाड़ियां मौके पर मौजूद

बुधवार को लैब से मिली जांच रिपोर्ट में भोजपुर के तीन संक्रमित रोगी मिले, इसके अलावा डिलारी, लाजपतनगर, लाइनपार क्षेत्र में संक्रमित व्यक्ति मिले। जिले में सौ संक्रमित रोगी ठीक हुए हैं। इलाज के दौरान प्राइवेट अस्पताल में तीन संक्रमित व्यक्ति की मौत हो गई। मुख्य चिकित्साधिकारी डा. एमसी गर्ग ने बताया कि जिले में संक्रमित रोगियों की संख्या घटकर 416 रह गई है। जिले में 71 सौ लोगों लगवाए टीके जिले में बुधवार को 7169 लोगों ने कोरोना के टीके लगवाए, जिसमें 5362 युवाओं ने और 1807 बुजुर्ग शामिल हैं।

संक्रमण से म‍िलने लगी राहत

रामपुर में जून माह शुरू होते ही कोरोना संक्रमण से राहत मिलने लगी है। पहले दिन 15 लोग कोरोना संक्रमित मिले, जबकि दूसरे दिन जिले में मात्र तीन लोगों की रिपोर्ट कोरोना पाजिटिव आई है। तीनों मामले आरटीपीसीआर की रिपोर्ट में मिले हैं, जबकि 1680 लोगों की एंटीजन जांच में एक भी व्यक्ति संक्रमित नहीं मिला। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. संजीव यादव ने बताया कि बुधवार को आई रिपोर्ट में मात्र तीन लोगों में ही कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। तीनाें केस ग्रामीण क्षेत्रों के हैं। इनमें शाहबाद के मुहल्ला नालापार का 18 साल का युवक है, जबकि स्वार तहसील के मुकरमपुर गांव की 50 वर्षीय महिला और रघुनाथपुर गांव की 75 वर्षीय महिला संक्रमित हुई है। उन्होंने लोगों को आगाह करते हुए कहा कि अभी खतरा टला नहीं है, इसलिए लापरवाही न करें।

Exit mobile version