Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

थाने में लगी आग में 100 वाहन जले, बाल-बाल बची CO सदर

मेरठ। पश्चिमी उप्र में सोमवार देर रात आई तेज आंधी ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया। मवाना रोड पर हाईटेंशन लाइन का तार टूटकर गंगानगर थाने (Police Station) में गिर गया। इससे थाने में खड़े वाहनों में आग (Fire) लग गई। हादसे में लगभग 100 वाहन जलकर खाक हो गए। पुलिसकर्मियों ने किसी तरह भाग कर अपनी जान बचाई। बाद में पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया।

सोमवार देर रात अचानक मौसम का मिजाज बदला और तेज आंधी शुरू हो गई। आंधी की चपेट में आकर कई जगह पेड़ टूटकर बिजली लाइनों पर गिर गए। इससे शहर और देहात के कई क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति ठप हो गई। विद्युत विभाग की टीमों ने रात में ही फाल्ट ठीक करने शुरू किए, लेकिन लिसाड़ी गेट, लिसाड़ी रोड, हापुड़ रोड, मेडिकल, मोहनपुरी, रेलवे रोड आदि इलाकों में बिजली आपूर्ति ठप रही। टीपीनगर दिल्ली रोड पर लगे कई बड़े होर्डिंग्स टूट गए।

आग (Fire) से थाना परिसर में खड़े वाहन जल गए

तेज आंधी के कारण हाईटेंशन लाइन टूटकर गंगानगर थाना परिसर में खड़े वाहनों पर गिर गया। इससे वहां पर आग लग गई। आग की चपेट में आकर वाहन जल गए। भयंकर आग देखकर पुलिसकर्मी भाग खड़े हुए। इसके बाद बिजलीघर पर फोन करके बिजली आपूर्ति बंद कराई गई। सूचना पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची और कई घंटे की कोशिशों के बाद आग पर काबू पाया।

झुग्गियों में लगी भीषण आग, मौके पर मौजूद दमकल की 300 गाड़ियां

बताया जाता है कि आग की चपेट में आकर लगभग 100 वाहन जल गए। इनमें से अधिकांश वाहन मुकदमों से संबंधित थे। इनमें से कई पुलिसकर्मियों के वाहन भी जल गए। एक खोखे में भी आग लग गई। गंगानगर थाने में ही सीओ सदर देहात पूनम सिरोही का ऑफिस है। दुर्घटना के समय सीओ अपने ऑफिस में मौजूद थी। एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने भी घटना की जानकारी ली।

आंधी के कारण कई जगह लगी आग (Fire) 

तेज आंधी के कारण देहात क्षेत्र में कई जगह आग लग गई। मुख्य अग्निशमन अधिकारी संतोष राय ने बताया कि फफूंडा, रोहटा, कैथवाड़ी, दौराला, खिवाई आदि क्षेत्रों में ईंट भट्ठों की चिंगारी से आग लग गई। फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने समय रहत आग पर काबू पा लिया।

Exit mobile version