Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

मेंढक की शादी में आए 1000 लोग, जमकर मनाया जश्न, जानें क्या है मामला

mendhak ki shadi

mendhak ki shadi

छत्तीसगढ़ के जिले रायगढ़ जिले में हुई एक शादी की चर्चा क्षेत्र में खूब हो रही है। ये शादी किसी इंसान की नहीं, बल्कि मेंढक और मेंढकी की थी और वो भी हिंदू परंपरा की रीति-रिवाज के अनुसार। रायगढ़ के लैलूंगा में 11 सितंबर को मेंढक-मेंढकी का ब्याह कार्यक्रम संपन्न हुआ।

दो दिवसीय दौरे पर रायबरेली पहुंची प्रियंका गांधी, चुरवा हनुमान मंदिर में लगाई हाजरी

इस शादी में वर-वधु पक्ष के 1000 से अधिक जनता शामिल हुई। शादी के जश्न में लोगों ने नाचा-गाया और दावत भी हुई। साथ ही मंत्रोचार से पंडित ने शादी कार्यक्रम संपन्न कराया। धूम-धाम से हुए इस अनोखे ब्याह की चर्चा पूरे प्रदेश में हो रही है।

असल में छत्तीसगढ़ के कई ग्रामीण इलाकों में एक मान्यता है कि मेंढक व मेंढकी की शादी कराई जाए तो इलाके में अच्छी वर्षा होती है। इस मान्यता के तहत रायगढ़ जिले के लैलूंगा ब्लॉक के एक गांव बेस्कीमुडा में एक मेंढक और मेंढकी की पूरे रीति रिवाज से बीते शनिवार को शादी कराई गई।

सुबह की सैर पर निकले युवक को कार ने रौंदा, मौके पर हुई मौत

हिंदू परंपरा में जैसे इंसानों की शादी की जाती है, उन्हीं रीति रिवाजों के साथ पूरे धूम धाम से शादी का कार्यक्रम संपन्न कराया गया।

Exit mobile version