Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

कैंटर में क्रूरता पूवर्क भरे थे 101 पशु, छह गिरफ्तार

Arrested

cow smuggler rrested

मेरठ। मवाना थाना पुलिस ने 101 पशुओं से भरे कैंटर को पकड़ा, जिसमें बुरी तरह से भैंस के बच्चों को भरा हुआ था। कैंटर से पुलिस ने छह लोगों को गिरफ्तार (Arrested) किया है। उनके खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत भी कार्रवाई की जा रही है।

मवाना पुलिस ने सोमवार को बहसूमा बाईपास स्थित मवाना खुर्द चौकी के पास एक कैंटर को रुकवाया। पुलिस ने कैंटर की तलाशी ली तो उसमें क्रूरतापूर्वक भरे हुए भैंस के बच्चे मिले। उनके पैर बांधकर एक-दूसरे के ऊपर लादकर ले जाया जा रहा था। पुलिस ने कैंटर से छह लोगों को गिरफ्तार किया। इसके बाद कैंटर में भरे पशुओं को मुक्त कराया।

गिनने के बाद पता चला कि कैंटर में 101 पशु भरे हुए थे। पकड़े गए पशु तस्करों की पहचान वाजिद अली पुत्र हबीब खाँ निवासी हर्रा खेडी सरूरपुर मेरठ, शाहरूख पुत्र हाजी इलियास निवासी पिल्लोखेडी लिसाडी गेट जनपद मेरठ, मंसूर अली पुत्र हैदर अली निवासी गुलरिवाहा, पैकोलिया जनपद बस्ती, आबिद पुत्र यामीन निवासी मेती कालोनी बडा पट्टी जनपद हापुड़, मौहम्मद हारून पुत्र बाबू निवासी रसूलपुर रोहटा जनपद मेरठ और मोहम्मद उमर पुत्र जमील निवासी रसूलपुर रोहटा मेरठ हैं।

आरोपितों के खिलाफ भारतीय दंड विधान की धारा 429 और पशु क्रूरता निवारण अधिनियम की धारा 11 में मुकदमा दर्ज कराया गया। इसके बाद आरोपितों को कोर्ट में पेश किया गया।

जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। इन्हें पकड़ने वाली टीम में उप निरीक्षक अवधेश कुमार, अनुज कटियार, कुलदीप मलिक, प्रशांत कुमार, अमित कुमार शामिल रहे।

Exit mobile version