उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण के 103 नये मामले सामने आये हैं।
अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने सोमवार को पत्रकारों को बताया कि कल एक दिन में कुल 83,749 सैम्पल की जांच की गयी। प्रदेश में अब तक कुल तीन करोड़ 21 लाख 70 हजार 19 सैम्पल की जांच की गयी है। पिछले 24 घंटे में कोरोना सेे संक्रमित 103 नये मामले आये हैं जबकि 1,634 कोरोना के एक्टिव मामलों में से 683 लोग होम आइसोलेशन में हैं।
श्री प्रसाद ने बताया कि अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर महिलाओं के लिए अनूठी पहल करते हुए जिलों में तीन वैक्सीन बूथों पर सिर्फ महिला स्वास्थ्य कर्मियों के द्वारा बूथ पर आने वाली 60 वर्ष से अधिक आयु वर्ग की महिलाओं तथा 45 से 60 वर्ष की आयु वाली महिलाएं जो पहले से चिन्हित बीमारियों से ग्रसित है उनका भी वैक्सीनेशन किया जा रहा है।
उत्तराखंड: सीएम बदलने की अटकलें तेज, त्रिवेन्द्र रावत की जगह इन नामों की चर्चा तेज
उन्होंने बताया कि अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर प्रदेश में महिलाओं के लिए पूरे प्रदेश में 225 महिला वैक्सीनेशन बूथ बनाये गये है। इसके अतिरिक्त 3000 से अधिक वैक्सीनेशन बूथ बनाये गये है जहां पर 60 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों तथा 45 से 60 वर्ष की आयु वाले लोग जो पहले से चिन्हित बीमारियों से ग्रसित है उनका भी वैक्सीनेशन किया जा रहा है।
सरकार द्वारा प्राइवेट चिकित्सालयों में रूपये 250 प्रति डोज नियत की गयी है। 250 रूपये से अधिक पैसे मांगे जाते है तो जिले के सीएमओ को सूचित करे। सरकारी अस्पतालाें में कोई भी व्यक्ति पहुंचकर अपना निशुल्क वैक्सीनेशन करा सकता है।