Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

यूपी में कोरोना के 105 नए मामले, रिकवरी दर 98 प्रतिशत के पार

corona in Uttar Pradesh

corona in Uttar Pradesh

उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना सेे संक्रमित 105 नये मामले आये हैं और इसकी रिकवरी दर बढ़कर 98 प्रतिशत से अधिक हो गई ।

राज्य के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने आज यहां संवाददाताओं यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि प्रदेश में कल एक दिन में 1,20,346 सैम्पल की जांच की गयी। प्रदेश में अब तक कुल 2,97,93,515 सैम्पल की जांच की गयी है।

उन्होंने बताया कि प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना सेे संक्रमित 105 नये मामले आये हैं। प्रदेश में 2,853 कोरोना के एक्टिव मामलों में से 689 लोग होम आइसोलेशन में हैं। प्रदेश में कोविड-19 का रिकवरी 98 प्रतिशत से अधिक है। उन्होंने बताया कि निजी चिकित्सालयों में 255 लोग इलाज करा रहे है।

किरण बेदी को पुडुचेरी उपराज्यपाल पद से हटाया गया, टी सुंदरराजन को मिला अतिरिक्त प्रभार

श्री प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 217 तथा अब तक 5,90,787 लोग कोविड-19 से ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं। उन्होंने बताया कि प्रदेश में ई-संजीवनी के माध्यम से 24 घंटे में 4392 लोग तथा अब तक कुल 5,18,165 लोगों ने चिकित्सीय परामर्श लिया। प्रदेश में सर्विलांस टीम के माध्यम से 1,85,247 क्षेत्रों में 5,11,358 टीम दिवस के माध्यम से 3,14,61,251 घरों के 15,27,83,172 जनसंख्या का सर्वेक्षण किया गया है।

लखनऊ को बम से उड़ाने की साजिश नाकाम, PFI के कमाण्डर समेत दो गिरफ्तार

उन्होंने बताया कि 18 फरवरी को वैक्सीन की डोज फ्रंट लाइन कर्मियों को लगायी जायेगी। उन्होंने बताया कि माह मार्च से 50 वर्ष से अधिक आयु वाले लोगों को वैक्सीन लगाने का कार्य प्रारम्भ किया जायेगा। उन्होंने सभी नागरिकों से अपील की है कि कोविड-19 के प्रोटोकाल का पालन अवश्य करें।

Exit mobile version