Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

पंचायत चुनाव की ड्यूटी से लौटे 106 पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित

policemen corona positive

policemen corona positive

राजधानी लखनऊ से सटा जनपद बाराबंकी में भी कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है। इसी कड़ी में सोमवार को 106 पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित पाये गए हैं। यह सभी पुलिसकर्मी बीते दिनों हुए पंचायत चुनाव की ड्यूटी से वापस लौटे हैं।

पुलिस अधीक्षक यमुना प्रसाद ने खुद की पुलिसकर्मियों के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि की है। कहा कि 106 पुलिस कर्मी जो पंचायत चुनाव से लौटकर वापस आये तो इनकी जांच करायी गई, जो सभी की रिपोर्ट पॉजिटिव निकली है।

CM योगी के सिलेंडर निर्माण का आदेश BPCL के लिए संजीवनी : केशरी देवी

इन सभी पुलिस कर्मियों को आइसोलेट किया गया है। अभी कुछ पुलिस कर्मियों की रिपोर्ट आना बाकी है।

पुलिसकर्मियों में कोरोना संक्रमण का यह आंकड़ा देख अधिकारियों में हड़कंप मच गया है। अब बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों के संक्रमित निकलने से जिले में क्राइम कंट्रोल और कानून व्यवस्था का भी संकट खड़ा हो गया है।

भाजपा सरकार को अपनी करनी पर लाज नहीं आती : अखिलेश

बाकी चरण का त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव संपन्न कराने का जिम्मा भी इन्हीं पुलिस कर्मियों पर थी। पुलिस के सामने कोरोना प्रोटोकॉल, रात्रि कर्फ्यू और कोरोना कर्फ्यू का पालन कराने की भी चुनौती।

Exit mobile version