Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

‘मौत’ ने किया मताधिकार का इस्तेमाल, वोट डालने के बाद 106 साल के मतदाता का निधन

Biru Ram

Biru Ram

कुल्लू। हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले में मृत्यु शैय्या पर लेटे 106 वर्षीय बुजुर्ग मतदाता (Biru Ram) ने पोस्टल बैलेट के जरिए मतदान कर अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया और मतदान करने के दो घंटे बाद उनकी मौत हो गई। एक आधिकारिक प्रवक्ता ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

प्रवक्ता ने बताया कि बीरू राम (Biru Ram) ने विधानसभा चुनाव के लिए बनाए गए मोबाइल बूथ के माध्यम से गुरुवार शाम को अपने मताधिकार का प्रयोग किया और मतदान करने के दो घंटे बाद शाम साढ़े चार बजे उन्होंने अंतिम सांस ली। बीरू राम के तीन पुत्र, एक पुत्री, तीन पोते, दो पोतियां, दो परपोते और पांच परपोती हैं। उनका आज अंतिम संस्कार किया गया।

हिमाचल में कल पोस्टल बैलेट के जरिए 7,800 लोगों ने वोट डाला, जिससे बैलेट वोटों की संख्या 12,893 हो गई।

Exit mobile version