Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

यूपी के सभी 107 महाविद्यालय आयुष विश्वविद्यालय में होंगे संबद्ध

ayush university

ayush university

नई दिल्ली। महायोगी गुरु गोरखनाथ आयुष विश्वविद्यालय (ayush university) से प्रदेश के सभी 107 महाविद्यालयों को संबद्ध करने की तैयारी है। इसके लिए शासन स्तर पर प्रक्रिया शुरू हो गई है। चार जून से महाविद्यालय विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.mggaugkp.ac.in पर पूरा विवरण दर्ज कर सकते हैं। महाविद्यालयों को कोड, लॉगिन आइडी व पासवर्ड भेज दिए गए हैं।

आयुष विश्वविद्यालय (ayush university) के कुलपति प्रो. एके सिंह ने बताया कि निजी और राजकीय महाविद्यालयों के लिए अलग-अलग शुल्क तय किए गए हैं। निजी महाविद्यालयों में 100 सीट पर 1.50 लाख और 60 सीट पर 1.30 लाख रुपये और राजकीय महाविद्यालयों में सौ सीट पर 40 हजार व 60 सीट पर 30 हजार रुपये तय किए गए हैं।

निजी महाविद्यालयों से स्नातकोत्तर के प्रति छात्र के हिसाब से पांच हजार व राजकीय महाविद्यालयों से दो हजार रुपये अतिरिक्त शुल्क लिए जाएंगे। महाविद्यालयों को 18 प्रतिशत जीएसटी भी देना होगा। राजकीय के लिए शुल्क 30 से 40 हजार रुपये तय किए गए हैं।

आम आदमी को बड़ा झटका, गैस सिलेंडर पर खत्म हुई सब्सिडी

यह शुल्क कार्यपरिषद की बैठक के बाद घट-बढ़ सकता है। परिषद ने कम किया तो महाविद्यालयों को बची धनराशि वापस की जाएगी, ज्यादा तय किया तो ली जाएगी। इसी के साथ नया महाविद्यालय खोलने के लिए एक लाख रुपये का शुल्क तय किया है।

अनुमति मिलने के बाद महाविद्यालय नहीं शुरू करने पर अगले साल पुन: 50 हजार रुपये लिए जाएंगे। तीसरे साल अनुमति निरस्त कर दी जाएगी। पुन: नए सिरे से आवेदन करना होगा।

Exit mobile version