राजधानी के स्कूलों में यूपी बोर्ड के 10वीं और 12वीं के छात्र-छात्राओं के लिए प्री बोर्ड परीक्षाएं आज से शुरू होंगी। सभी स्कूलों में आगामी 25 जनवरी तक परीक्षा कराई जाएगी।
जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ मुकेश कुमार सिंह बताया कि सभी स्कूलों को परीक्षा को गंभीरता से लेने के निर्देश दिए हैं। साथ ही छात्रों को इनमें शामिल कराने के लिए स्कूलों को निर्देश दिए गए हैं। डीआईओएस ने बताया कि सभी स्कूलों को चयनित शिक्षकों के द्वारा बनाए गए प्रश्न पत्रों को परीक्षा कार्यालय में भेजने के निर्देश दिए गए हैं।
NTA JEE 2021 मेंस एग्जाम के लिए रेजिस्ट्रेशन की कल लास्ट डेट, फौरन करें आवेदन
स्कूलों से प्राप्त प्रश्न पत्र एक दूसरों को भेजे जाएंगे। ताकि वे विषय के अनुसार क्वेश्चन बैंक के रूप में इसका संग्रह कर सकें। वहीं कुछ स्कूल ऐसे हैं जो 20 जनवरी के बाद से परीक्षाएं शुरू करेंगे।
अमीनाबाद इंटर कॉलेज में गणतंत्र दिवस की तैयारियां चल रही हैं। यहां के छात्र परेड के दौरान झांकी में प्रतिभाग करेंगे। यहां पर 25 जनवरी के बाद प्री बोर्ड परीक्षाएं कराई जाएंगी।