नरेंद्र मोदी सरकार यूपी-पंजाब समेत कई राज्यों में साल 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले किसानों को बड़ी सौगात दे सकती है। यह भी संभव है पीएम किसान की 15 दिसंबर तक आने वाली किस्त 2000 रुपये की जगह 4000 रुपये आए। हालांकि, केंद्र सरकार ने अभी तक इस पर कोई फैसला नहीं किया है, लेकिन आज-कल इस बात की चर्चा आम है।
अगर मीडिया रिपोर्ट्स को मानें तो केंद्र सरकार किसानों को सालाना 6000 की जगह 12000 रुपये तीन समान किस्तों में देगी। इसके अलावा आम किसानों को भी ये उम्मीद है कि 2024 से पहले या दिसंबर 2021 में ही सरकार पीएम किसान की राशि में इजाफा कर सकती है।
बता दें पीएम किसान सम्मान निधि के तहत अबतक केंद्र सरकार 2000-2000 रुपये की 9 किस्तें जारी कर चुकी है। पहली किस्त के रूप में जहां 3,16,08,941 किसानों के खाते में 2000 रुपये की रकम पहुंची तो 9वीं किस्त में अब तक 10,79,44,942 किसानों को पैसा भेजा चुका है।
मेजर ध्यानचंद के नाम पर बनेगा प्रदेश का पहला खेल विवि : योगी
अभी 30 नवंबर तक बाकी बचे किसानों के खाते में 9वीं किस्त के पैसे भेजे जाएंगे। इसके बाद 1 दिसंबर 2021 से 31 मार्च 2022 के बीच पीएम किसान की 10वीं किस्त आने लगेगी। संभव है 15 दिसंबर या उससे पहले किसानों के खातों में किस्त आ जाए।