Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

10वीं के छात्र ने किया कत्ल, मां को अपशब्द कहे जाने से था नाराज

murder

murder

मां के लिए अपशब्द का इस्तेमाल करने की वजह से एक 10वीं के छात्र ने 11वीं के छात्र की चाकू मारकर हत्या कर दी। वारदात दक्षिण पूर्वी जिले के ओखला इलाके की है। पुलिस के मुताबिक आरोपी छात्र इस बात से नाराज था कि 11वीं के छात्र ने कुछ समय पहले आरोपी छात्र की मां के बारे में अपशब्द का उपयोग किया था।

आरोपी ने शुक्रवार की सुबह मृतक छात्र से कहा कि वो उसकी मां से माफी मांगे, लेकिन उस छात्र ने मना कर दिया। बस इसी बात से गुस्सा होकर 10वीं के छात्र ने चाकू से हमला कर 11वीं के छात्र की हत्या कर दी। दोनों गवर्नमेंट बॉयज सीनियर सेकेंडरी स्कूल के छात्र हैं।

1 अक्टूबर को ओखला थाने में किसी ने फोन करके स्कूल के करीब चाकूबाजी की जानकारी दी। पुलिस की टीम जब मौके पर पहुंची तो पता लगा कि झगड़ा दो छात्रों के बीच का है। झगड़े के बाद एक छात्र ने दूसरे को चाकू मारकर घायल कर दिया है। इसके बाद पुलिस की टीम हॉस्पिटल पहुंची तो पता लगा कि घायल छात्र की मौत हो चुकी है।

सिख हकीम की हत्या ISIS-K ने की थी, सोशल मीडिया पर ली ज़िम्मेदारी

इसके बाद ओखला थाने ने एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू की। पुलिस ने आरोपी छात्र को पकड़ लिया है और नाबालिग कानून के तहत कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक दोनों छात्र एक ही सरकारी स्कूल में 10वीं और 11वीं के छात्र हैं।

आरोप है कि कुछ समय पहले 11वीं के एक छात्र ने 10वीं के एक छात्र के मां के लिए अपशब्दों का इस्तेमाल कर दिया था। इसके बाद 10वीं के छात्र ने उससे अपनी मां से माफी मांगने के लिए कहा। लेकिन छात्र ने माफी मांगने से मना कर दिया। जिससे नाराज होकर 10वीं के छात्र ने 11वीं के छात्र पर तीन बार चाकू से वार कर उसकी हत्या कर दी।

Exit mobile version