हापुड़। प्रदेश में विधानसभा चुनाव की घोषणा होते ही शराब तस्कर सक्रिय हो गए हैं। रविवार को पिलखुवा पुलिस और एसओजी टीम ने हरियाणा से बस में रख कर लाई जा रही 11.50 लाख रुपये की शराब बरामद की। पुलिस ने शराब लेकर आ रहे दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
अपर पुलिस अधीक्षक सर्वेश मिश्रा ने बताया कि पिलखुवा पुलिस और एसओजी की टीम रविवार को छिजारसी के निकट वाहनों की जांच कर रही थी। इस दौरान एक बस को रोक कर जांच की गई तो बस की बाॅडी में छिपा कर लाई जा रही शराब की 172 पेटियां बरामद हुईं। बस के अंदर यात्री बैठे हुए थे। इस दौरान बस में सवार दो शराब तस्कर कूद कर भाग निकले। पुलिस ने पीछा कर दोनों अन्तर्राज्यीय तस्करों को गिरफ्तार कर लिया।
अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार किए गए शराब तस्करों ने पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में अपने नाम गाजियाबाद निवासी लालू उर्फ अन्नू और हरियाणा निवासी राजेश कुमार बताए हैं। उन्होंने बताया कि बरामद शराब विधानसभा चुनाव के दौरान मतदाताओं को लुभाने के लिए प्रयोग करने के लिए हरियाणा से तस्करी कर लाई जा रही थी। गिरफ्तार तस्कर अन्तर्राज्यीय अवैध शराब तस्कर हैं। ये शराब तस्कर यात्री बसों में बॉडी के नीचे छिपाकर शराब लाते हैं।
उन्होंने बताया की पूछताछ के दौरान गिरफ्तार किए गए शराब तस्करों ने बताया कि वह यात्री बसों में बॉडी के नीचे शराब छिपाने के लिए बॉक्स बनवा लेते हैं। इन बॉक्सों में शराब को भरकर बस यात्री बैठा लेते हैं। इस कारण आसानी से पुलिस से बचकर निकल जाते हैं। हरियाणा एवं अन्य राज्यों से सस्ते दामों में शराब खरीदकर उप्र एवं बिहार आदि राज्यों में इसकी आपूर्ति कर आर्थिक लाभ कमाते हैं।