Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

राज्यसभा की 10 सीटों पर 11 प्रत्याशी मैदान में, एक निर्दलीय उम्मीदवार ने किया नामांकन

राज्यसभा की 10 सीटों पर 11 प्रत्याशी मैदान में 11 candidates in fray for 10 seats of Rajya Sabha

राज्यसभा की 10 सीटों पर 11 प्रत्याशी मैदान में

लखनऊ। यूपी में राज्यसभा की 10 सीटों पर हो रहे चुनाव के लिए मंगलवार को नामांकन की प्रक्रिया पूरी हो गई। भाजपा के सभी आठ प्रत्याशियों व एक निर्दलीय उम्मीदवार ने नामांकन दाखिल किया है। इस तरह कुल 11 उम्मीदवार मैदान में हैं।

वाराणसी के प्रकाश बजाज ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन भरा है। वह पेशे से वकील हैं। बता दें कि इसके पहले भाजपा की तरफ से नौ उम्मीदवार उतारे जाने की अटकलें लगाई जा रही थीं लेकिन भाजपा ने आठ प्रत्याशी ही उतारा है।

हाफसेंचुरी के बाद मनदीप ने कहा- पापा हमेशा चाहते थे कि मैं नॉटआउट रहूं

भाजपा ने आठ उम्मीदवारों को घोषित करते समय राज्य में 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए जातीय समीकरण पर विशेष ध्यान दिया है। भाजपा के आठ उम्मीदवारों में दो ब्राह्मण, दो ठाकुर, दो पिछड़ा, एक एससी और एक सिख है। सभी उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल कर दिया है।

ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए नहीं चुने जाने को लेकर बीसीसीआई पर भड़के फैन्स

भाजपा केंद्रीय शहरी विकास राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) हरदीप पुरी, राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह और नीरज शेखर को दूसरी बार यूपी से राज्यसभा भेजेगी। पूर्व मंत्री हरिद्वार दुबे, पूर्व डीजीपी पुलिस बृजलाल, पूर्व विधायक सीमा द्विवेदी, सिडको के अध्यक्ष बी एल वर्मा  और पूर्व प्रदेश मंत्री गीता शाक्य को उम्मीदवार बनाया गया है। नामांकन के दौरान प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, प्रदेश सरकार के मंत्री व भाजपा के वरिष्ठ नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Exit mobile version