Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

हरदोई में 11 करोड़ राम नाम लेखन का काम जोरों पर

Shri Ram

Shri Ram

हरदोई : उत्तर प्रदेश के अयोध्या में नवनिर्मित राम मंदिर (Ram Mandir) में भगवान राम (Shri Ram) की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पूरे देश में जहां अच्छा खासा उत्साह दिखाई पड़ रहा है वही हरदोई जिले में मां कात्यायनी शक्तिपीठ के पीठाधीश्वर स्वामी आत्मानंद गिरि की अगुवाई में उनको प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का न्योता मिलने के बाद शक्तिपीठ में प्रभु श्रीराम (Ram) के चरणों में समर्पित करने के लिए 11 करोड़ राम नाम लेखन निधि का कार्य चल रहा है जिसमें बच्चों से लेकर बूढ़े और जवान के साथ-साथ तमाम साधु संत लगातार राम नाम का लेखन कर रहे हैं।

तमाम भक्तों द्वारा उनका लिखा हुआ 11 करोड़ से अधिक राम (Ram) नाम धन श्री राम मंदिर में प्रभु के चरणों में अर्पित किया जाएगा। इसके लिए कात्यानी शक्तिपीठ द्वारा श्री राम महोत्सव का आयोजन किया गया है जो 19 जनवरी तक चलेगा उसके बाद 20 जनवरी को कात्यायनी शक्तिपीठ के भक्तों द्वारा 11 करोड़ राम नाम का लेखन एकत्र करने के बाद उसे राम मंदिर ट्रस्ट के चंपत राय को 21 जनवरी को भगवान श्री राम के प्रति अपनी श्रद्धा जताते हुए सौंप दिया जाएगा।

भगवान राम सूर्य के उपासक थे, सौर ऊर्जा से सुसज्जित हो रही अयोध्या: एके शर्मा

कात्यायनी पीठ के पीठाधीश्वर आत्मानंद गिरि का राम मंदिर तीर्थ ट्रस्ट द्वारा प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया है जिसमें वह राम भक्तों द्वारा लिखे गए 11 करोड़ नाम राम नाम निधि को लेकर भगवान श्री राम के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के दौरान राम भक्तों की श्रद्धा के रूप में अर्पित करेंगे।

Exit mobile version