Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

यूपी में 11 IAS अफसरों के ट्रांसफर, राजेंद्र पेंसिया विशेष सचिव नगर विकास विभाग

Transfer

Rajendra Pensiya

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने शनिवार को 11 आईएएस अफसरों का तबादला किया है। इंद्रजीत सिंह को लखनऊ नगर निगम के आयुक्त और लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष पद पर इंन्द्रमणि त्रिपाठी को नयी तैनाती मिली है। वहीं डॉ. रोशन जैकब को लखनऊ मण्डलायुक्त पद का अतिरिक्त प्रभार मिला है।

आइएएस अफसर राजेंद्र पेसिया को आगरा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष पद से स्थानांतरित करते हुए विशेष सचिव नगर विकास विभाग के पद पर भेजा गया है। वहीं लखनऊ नगर निगम के आयुक्त अजय कुमार द्विवेदी को आगरा विकास प्राधिकरण का उपाध्यक्ष बनाया गया है। इंद्रजीत सिंह को मुख्य विकास अधिकारी गोरखपुर से नगर आयुक्त नगर निगम लखनऊ के पद पर तैनाती दी गयी है।

संजय कुमार मीणा को ज्वाइंट मजिस्ट्रेट हमीरपुर से मुख्य विकास अधिकारी गोरखपुर, अक्षय त्रिपाठी को उपाध्यक्ष लखनऊ विकास प्राधिकरण से विशेष सचिव आईटी एवं इलेक्ट्रॉनिक विभाग तथा प्रबंध निदेशक उत्तर प्रदेश इलेक्ट्रॉनिक्स कॉरपोरेशन लिमिटेड, इंद्रमणि त्रिपाठी को विशेष सचिव नगर विकास से उपाध्यक्ष लखनऊ विकास प्राधिकरण, डॉ. रोशन जैकब को सचिव भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग तथा निदेशक भूतत्व एवं खनिकर्म के साथ ही लखनऊ मंडल मंडलायुक्त की जिम्मेदारी दी गई है।

उत्तराखंड में भ्रष्टाचार सहन नहीं किया जाएगाः सीएम धामी

लखनऊ के मंडलायुक्त रंजन कुमार को नगर विकास विभाग में सचिव पद पर तैनात किया गया है। गिरीश कुमार त्यागी को विशेष सचिव लोक निर्माण विभाग से विशेष सचिव उच्च शिक्षा विभाग, कुलदीप मीणा को ज्वाइंट मजिस्ट्रेट गोरखपुर से मुख्य विकास अधिकारी बिजनौर और वंदना त्रिपाठी को सचिव उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग प्रयागराज से विशेष कार्य अधिकारी नोएडा के पद पर तैनाती की गई है।

11 आईएएस अफसरों का तबदला (transfer) 

1- राजेंद्र पेंसिया, विशेष सचिव, नगर विकास विभाग

2- अक्षय त्रिपाठी, विशेष सचिव, IT एवं इलेक्ट्रानिक्स विभाग

3- इंद्र मणि त्रिपाठी LDA के उपाध्यक्ष बनाए गए

4- रौशन जैकब को आयुक्त, लखनऊ मंडल का प्रभार

5- रंजन कुमार नगर विकास विभाग के सचिव बनाए गए

6- -अजय कुमार द्विवेदी ADA के उपाध्यक्ष बनाए गए

7- इंद्रजीत सिंह नगर आयुक्त लखनऊ बनाए गए

8- संजय कुमार मीणा, मुख्य विकास अधिकारी, गोरखपुर

9- गिरिजेश कुमार त्यागी, विशेष सचिव, उच्च शिक्षा विभाग

10- कुलदीप मीणा बिजनौर के मुख्य विकास अधिकारी बने

11- वंदना त्रिपाठी नोएडा के विशेष कार्यधिकारी बनाए गए

Exit mobile version