Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

कार की टैम्पो से टक्कर में 11 घायल, योगी के मंत्री ने घायलों को पहुंचाया अस्पताल

car tempo collision

car tempo collision

मीरजापुर। उत्तर प्रदेश के मीरजापुर नगर से धनतेरस का बर्तन लेकर जा रही कार ने मड़िहान से सवारियों को बैठाकर जा रहे टैम्पो में टक्कर (Collision) मार दी। हादसे में टैम्पो में सवार नौ यात्री और कार सवार दो लोग घायल हो गए।

सोनभद्र से मीरजापुर रहे मंत्री संजय निषाद ने अपने काफिले को रोककर घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मड़िहान भिजवाया, जहां उनका इलाज किया गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों गाड़ियों को अपने कब्जे में ले लिया।

टैम्पो में सवार घायलों में चुनार थाना क्षेत्र के जौगढ़ ग्राम निवासी बुधनी पत्नी कुमार, अदलपुरा निवासी फुलपति पत्नी बाबूलाल, खम्हवा जमती निवासी काजल पुत्री राम नगीना, सोनभद्र के करमा थाना क्षेत्र के सिरसिया निवासी शुभम पुत्र श्याम सिंह, लोहर तलियां निवासी मौसमी पुत्री शुभम, गुड़िया पत्नी श्याम सिंह, मड़िहान थाना क्षेत्र की आरती पत्नी जितेंद्र निवासी मड़िहान, पहाड़ी निवासी बिंदु पत्नी राजेश, करकी माइनर सोनभद्र निवासी मंजीता पत्नी बिंदु, बसही जयप्रकाश पुत्र जितेंद्र निवासी मड़िहान पहाड़ी व कार चानि गोलू पुत्र दिनेश निवासी रमईपट्टी घायल हो गए। चिकित्सक ने बताया कि घायलों की स्थिति सामान्य है।

Exit mobile version