Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

दिव्यांगों के विश्राम गृह में लगी भीषण आग, 11 लोगों की मौत

fire at rest house

11 killed in fire at rest house

पेरिस। फ्रांस के विंटज़ेनहेम में दिव्यांगों के एक विश्राम गृह (Rest House) में आग (Fire) लगने से ग्यारह लोगों की मौत हो गई।

कोलमार शहर की उप अभियोजक नथाली कीलवासेर ने बताया कि बुधवार को विश्राम गृह (Rest House) में लगी आग के दौरान दो मंजिला इमारत के भूतल पर सो रहे सभी लोग भागने में सफल रहे और पहली मंजिल पर रहने वाले पांच लोग भी सुरक्षित बाहर आ गए। कुल मिलाकर 17 लोगों को निकाला गया।

उन्होंने बुधवार को कहा कि आग संभवतः धीमी गति से जलने वाली लौ के कारण लगी और लकड़ी के सामान को आग की चपेट में आने में कई घंटों का समय लगा होगा।

लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े छह आतंकी सहयोगी गिरफ्तार, हथियार और गोला-बारूद बरामद

उन्होंने बताया कि आग स्थानीय समयानुसार सुबह करीब साढ़े छह बजे लगी और तुरंत काबू पा लिया गया। इस इमारत में दिव्यांग लोग रह रहे थे जो कि नैन्सी शहर से आए थे।

Exit mobile version