Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

रैली में हुआ आत्मघाती हमला, हमलावर समेत 11 की मौत

Explosion

Explosion

पाकिस्तान में मंगलवार को आत्मघाती हमला (Suicide Attack) बलूचिस्तान की रैली में हुआ, जिसमें एक हमलावर द्वारा खुद को उड़ा लेने की वजह से कम से कम 11 लोग मारे गए।

अधिकारियों ने बताया कि राजधानी क्वेटा के एक स्टेडियम के पार्किंग एरिया में हुए विस्फोट में 40 लोग घायल हो गए। उन्होंने बताया कि पार्किंग एरिया में बलूचिस्तान नेशनल पार्टी (BNP) के कई सदस्य मौजूद थे।

खैबर पख्तूनख्वा में आत्मघाती हमला (Suicide Attack)

जानकारी के अनुसार, खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में उनके अड्डे पर हुए आत्मघाती हमले (Suicide Attack) में छह सैनिक मारे गए। एक अधिकारी ने बताया कि एक आत्मघाती हमलावर ने विस्फोटकों से लदी गाड़ी को एफसी शिविर गेट से टकरा दिया, जिसके बाद पांच आत्मघाती हमलावर अंदर घुस गए।

अधिकारी ने घटना के बारे में बताते हुए कहा कि इसके बाद 12 घंटों तक गोलीबारी चली। उन्होंने बताया कि इस गोलीबारी में 6 हमलावर मारे गए। अधिकारी ने बताया कि इस हमले की जिम्मेदारी समूह इत्तेहाद-उल-मुलजाहिदीन पाकिस्तान ने ली।

Exit mobile version