Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

उत्तर प्रदेश में कोरोना के 11 नए मामले, 42 जिले हुए संक्रमित मुक्त

corona cases in up

corona cases in up

उत्तर प्रदेश के 42 जिलों में रविवार सुबह तक पिछले 24 घंटों में कोरोना का एक भी संक्रमित नहीं मिला है। राज्य के 17 जिलों में एक-एक मरीज ही हैं।

बीते 24 घंटों में 73 हजार 204 सैम्पल की जांच हुई है। केवल छह जिलों में कुल 11 संक्रमितों की पुष्टि हुई। इसी अवधि में नौ कोरोना संक्रमित मरीज ठीक हुए हैं।

राज्य सरकार के प्रवक्ता ने रविवार को यहां बताया कि आज प्रदेश में कोरोना के कुल 85 सक्रिय मरीज हैं। कुल 16 लाख, 87 हजार, 216 मरीज कोरोना को मात दे चुके हैं। उत्तर प्रदेश में अब तक 13 करोड़, 29 लाख से अधिक कोविड वैक्सीन डोज लगाई जा चुकी है।

फर्रुखाबाद जेल में कैदियों के पथराव से डिप्टी जेलर सहित 30 सिपाही घायल

उन्होंने बताया कि तीन करोड़, 38 लाख से अधिक लोगों को टीके की दोनों डोज देकर कोविड का सुरक्षा कवर प्रदान किया गया है। नौ करोड़, 91 लाख लोगों ने टीके की पहली डोज प्राप्त कर ली है।

टीकाकरण के लिए पात्र प्रदेश की कुल आबादी के 67 फीसदी से अधिक लोगों ने पहली डोज प्राप्त कर ली है।

Exit mobile version