Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

बच्चा चोरी की अफवाह व पीटने के आरोप में 11 लोग गिरफ्तार

arrested

arrested

मीरजापुर। जिले के दो स्थानों पर बच्चा चोरी की अफवाह फैलाने व लोगों को बच्चा चोर समझकर पीटने के आरोप में पुलिस ने मंगलवार को 11 आरोपितों को गिरफ्तार (Arrested) किया है। इनके विरूद्ध बलवा सहित अन्य आरोप में मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा गया है।

पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्र ने बताया कि अहरौरा के ग्राम प्रधान सरिया निरंजन यादव ने सूचना दी कि सरिया के चकजाता गांव में बच्चा चोर के घुसने की अफवाह पर ग्रामीणों की भीड़ जुटी है। मध्य प्रदेश के सिंगरौली से भटक कर आए वृद्ध रामप्रसाद की मनबढ़ किस्म के युवकों द्वारा पिटाई की जा रही है।

निरीक्षक कुमुद शेखर सिंह फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए और ग्रामीणों के चंगुल से वृद्ध को छुड़ाकर सीएचसी भर्ती कराया। बच्चा चोरी की अफवाह फैलाने और माहौल बिगाड़ने के आरोप में नौ नामजद व 15 अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर आरोपित इकरार अहमद पुत्र समसुद्दीन निवासी, जुम्मन अंसारी पुत्र चैनार, रविदास पुत्र सुखराम, मोहम्मद इकबाल पुत्र समसुद्दीन सभी निवासीगण सरिया व सूरजभान पुत्र रामस्वरूप निवासी बरौली राजस्थान को गिरफ़्तार कर लिया, शेष फरार हैं।

दूसरी घटना कटरा कोतवाली क्षेत्र की है, जहां भटवा की पोखरी कटरा निवासी अंकित ने तहरीर दी कि दादी चम्पा देवी, जो अपने मायके ग्राम अकोढ़ी से वापस घर आ रही थी। इसी दौरान कुछ लोगों ने उनको बच्चा चोर बताकर मारपीट दिया। इसमें छह लोगों के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी। प्रभारी निरीक्षक ने संगमोहाल के पास से महिला को पीटने वाले आरोपित रंजीत पुत्र लालता प्रसाद निवासी नटवा मलिन बस्ती,बबलू सोनकर पुत्र बसन्तु सोनकर निवासी काजी तालाब, गोलू सोनकर पुत्र भोला सोनकर निवासी काजी तालाब, शिवमूरत उर्फ नान्हक बिंद पुत्र प्यारेलाल निवासी चन्द्रदीपा, दुखना बिंद पत्नी नान्हक बिंद व मंजू बिन्द पत्नी शिवमूरत बिंद निवासी चंद्रदीपा को गिरफ्तार कर लिया।

Exit mobile version