उत्तर पोरदेश के जौनपुर के चन्दवक थाने की पुलिस ने 11 अभियुक्तों को दबोचकर 25 लाख के पुराने नोट, एटीएम कार्ड और असलाह बरामद किया है।
पुलिस अधीक्षक राजकारण नय्यर ने आज यहां कहा की मुखबिर की सूचना पर छावनी तिराहा ग्राम बरामनपुर के पास से बृजेश यादव, रविशंकर पाठक, वेचन राजभर,प्रदीप कुमार,राहुल कुमार,धर्मेन्द्र कुमार,प्रवीण कुमार सिंह, अनिल सिंह ,सुरेश कुमार मिश्र,कमलेश पाण्डेय,रवि कुमार को गिरफ्तार किया गया।
उनके पास से कुल पच्चीस लाख रुपये के पुराने नोट व एक पिस्टल, कारतूस ,एक तमंचा, 16 एटीएम कार्ड बरामद हुआ।
प्रतिष्ठित जुगल किशोर ज्वैलर्स शोरूम में चोरी, जांच में जुटी पुलिस
गिरफ्तार लोग वाराणसी, जौनपुर, गाजीपुर व चंदौली जिलों के रहने वाले हैं। पुलिस के अनुसार यह लोग बेहद कम कीमत पर इन नोटों को नए नोटों से बदलने का काम कर रहे थे। हालांकि यह साफ नहीं हो सका कि जो लोग कम कीमत पर भी इन नोटों को लेते थे, वह पुराने बंद हो चुके नोटों का क्या करते थे?
यह लोग एटीएम कार्ड बदलकर लोगों से जालसाजी का काम भी करते थे। एटीएम में पैसा निकालने पहुंचे बुजुर्ग और अनजान लोगों को कई बार मूर्ख बना चुके थे। उनकी मदद करने के नाम पर धोखाधड़ी से एटीएम कार्ड बदल देते थे औऱ उनके खाते से रुपये साफ कर देते थे।