महोबा जिले में महोबकंठ थाना क्षेत्र में झांसी-मिर्जापुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर दिदवारा गांव के नजदीक रविवार को एक कार और एंबुलेंस के बीच हुई आमने-सामने की भिड़ंत में दोनों वाहनों में सवार 11 लोग घायल हो गए।
एंबुलेंस दिल्ली से एक व्यक्ति का शव लेकर महोबा जिले के कबरई क्षेत्र लौड़ा पहाड़ आ रही थी और कार सवार लोग बांदा से ओरछा जा रहे थे।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि यह हादसा आज सुबह करीब आठ बजे हुआ और टक्कर के बाद दोनों वाहन सड़क किनारे पलट गए।
उन्होंने कहा कि हादसे में एंबुलेंस सवार एजाज, कट्टी, लालचन्द्र, संदीप, लालू, राखी और कार सवार मिताली, अंतरा सिंह, प्रिया दीक्षित, केशव सिंह व वैदेही सिंह घायल हो गए।
पुलिस ने बताया कि एंबुलेंस एक व्यक्ति का शव लेकर कबरई थाना क्षेत्र के लौड़ा पहाड़ गांव आ रही थी, जबकि कार सवार बांदा से ओरछा जा रहे थे। घायलों में से तीन की हालत गंभीर है, जिन्हें इलाज के लिए झांसी मेडिकल कॉलेज भेजा गया है।