Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

खेलों से संबंधित रोजगार के अवसरों की तलाश में हुआ 11 फीसद का इजाफा

job search

जॉब सर्च

नई दिल्ली| खेलों से संबंधित रोजगार के अवसरों की तलाश के लिए ‘सर्च में उल्लेखनीय इजाफा हुआ है। इस दौरान व्यक्तिगत प्रशिक्षक, खेल केंद्र प्रबंधक और पोषणविद् से संबंधित रोजगार के अवसरों की तलाश बढ़ी है। हालांकि, पिछले कुछ वर्षों से देश में इन पदों पर नियुक्तियों में गिरावट आ रही है।

संसद का मॉनसून सत्र सोमवार से, 20 सालों में पहली बार नहीं होगी सर्वदलीय बैठक

यह रिपोर्ट खेलों से संबंधित नौकरियों के लिए सर्च और पदों के आंकड़ों पर आधारित है। इनमें खेल लीग प्रबंधक, फुटबॉल प्रशिक्षक, व्यक्तिगत प्रशिक्षक, पोषणविद, खेल केंद्र प्रबंधक और अन्य पद शामिल हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि 21 से 25 साल के युवा खेल से संबंधित नौकिरयों के लिए अधिक इच्छुक हैं।

एक महीने में दोगुना दाम से टमाटर ने बिगाड़ किचन का बजट

इन श्रेणी में क्लिक करने वाले लोगों में इन आयु वर्ग के युवाओं का हिस्सा 45 प्रतिशत है। रिपोर्ट में कहा गया है कि खेलों से संबंधित नौकरियों या पदों के मामले में दिल्ली 24 प्रतिशत के साथ सबसे आगे है। उसके बाद 20 प्रतिशत के साथ महाराष्ट्र दूसरे और 15 प्रतिशत के साथ कर्नाटक तीसरे स्थान पर है।

Exit mobile version