Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

पीएसएल में हिस्सा लेने वाले पाकिस्तान के 11 खिलाड़ियों को नहीं मिली फ्लाइट में जगह

11 players from Pakistan participating in PSL did not get flight

11 players from Pakistan participating in PSL did not get flight

पीएसएल में हिस्से लेने के लिए यूएई जा रहे पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सरफराज अहमद समेत 11 मेंबर को व्यावसायिक फ्लाइट में चढ़ने की इजाजत नहीं मिली और उनको होटल वापस लौटना पड़ा। सरफराज और अन्य 11 मेंबर को लाहौर और कराची से दोहा होते हुए अबु धाबी जाना था। कोरोना वायरल के चलते मार्च में पीएसएल को स्थगित कर दिया था और हाल ही में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को यूएई सरकार से टूर्नामेंट को आबु धाबी में करवाने की इजाजत मिली थी।

रिपोर्ट के अनुसार, ”रविवार को तड़के पीएसएल के लिए जा रहे 11 खिलाड़ियों और अधिकारियों को लाहौर और कराची से दोहा से होते हुए अबुधाबी जा रही व्यवसायिक फ्लाइट में चढ़ने की अनुमति नहीं दी गई जिसमें क्वेटा ग्लैडिएटर्स के कप्तान सरफराज अहमद भी शामिल हैं।’ पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को अबु धाबी में बहाल होने वाले पीएसएल से पहले ‘लॉजिस्टिकल संबंधित मुद्दों का सामना करना पड़ रहा है जिसमें वीजा हासिल करना भी शामिल है। पीएसएल को मार्च के शुरू में खिलाड़ियों और अधिकारियों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद स्थगित कर दिया गया था और तक केवल 14 मैच ही खेले गए थे।

भारतीय महिला क्रिकेट टीम अब नई जर्सी के साथ आएगी नज़र

रिपोर्ट के अनुसार, ”पीएसएल के इस दल से पांच व्यक्तियों को जाने की अनुमति दे दी गई जबकि अन्य को अपने होटल में लौटना पड़ा जहां वे 24 मई से क्वारंटाइन में हैं। दोनों शहरों से 25 से ज्यादा खिलाड़ियों को चार्टर्ड फ्लाइट से संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) की यात्रा करनी थी। लेकिन पीसीबी ने उन्हें व्यावसायिक विमान के जरिए भेजने का विकल्प चुना जिसने पहले के क्वारंटाइ प्रोटोकॉल नियमों को रद्द कर दिया।’

 

Exit mobile version