Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

देश में मिले ओमिक्रोन के 11 सब-वेरिएंट

Omicrone variant

Omicrone variant

नई दिल्ली। भारत में अंतरराष्ट्रीय यात्रियों की जांच के दौरान ओमिक्रोन (Omicron) वेरिएंट के 11 सब-वेरिएंट मिले हैं। इन सभी स्वरूप के मामले पहले भी भारत में सामने आ चुके हैं।

आधिकारिक सूत्र ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डों और बंदरगाहों पर कुल 19,227 नमूनों का परीक्षण किया गया जिसमें 124 यात्री पॉजिटिव पाए गए। यह परीक्षण 24 दिसंबर से 3 जनवरी के बीच कई हवाई अड्डों और बंदरगाहों पर आए अंतरराष्ट्रीय यात्रियों का किया गया।

124 पॉजिटिव सैंपल में से 40 के जीनोम सीक्वेंसिंग के नतीजे प्राप्त हुए, जिनमें से एक्सबीबी.1 समेत अधिकतम 14 सैंपल में एक्सबीबी पाया गया। बीएफ 7.4.1 एक नमूने में पाया गया है।

देश में 24 घंटे में मिले कोरोना के 188 नए मरीज

अमेरिका में वायरस के 44 प्रतिशत मामले एक्सबीबी और एक्सबीबी.1.5 के हैं।

Exit mobile version