पीलीभीत। थाना बरखेड़ा क्षेत्र के एक गांव में 11 वर्षीय बच्ची के साथ पड़ोसी द्वारा कथित तौर पर दुष्कर्म (Rape) किये जाने का मामला सामने आया है। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।
पीलीभीत के पुलिस अधीक्षक (एसपी) दिनेश कुमार प्रभु ने पत्रकारों को बताया कि थाना बरखेड़ा क्षेत्र के अंतर्गत एक बच्ची के साथ पड़ोसी द्वारा दुष्कर्म करने की सूचना मिली है। उन्होंने बताया कि परिजनों की शिकायत पर मामला दर्ज कर आरोपी पड़ोसी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
बरखेड़ा थाना पुलिस ने परिजनों के हवाले से बताया कि आरोपी ने पीडिता के साथ शनिवार को अपने घर पर बुलाकर दुष्कर्म किया था। परिजनों ने पीडित बच्ची के द्वारा बताई गई घटना के आधार पर थाना बरखेड़ा पुलिस से रविवार को लिखित शिकायत की।
बरखेड़ा पुलिस के अनुसार आरोपी सर्वेश को रविवार शाम हिरासत में लेकर पूछताछ की गई और उसके खिलाफ पॉक्सो अधिनियम एवं भारतीय दंड संहिता की धारा-376 (दुष्कर्म) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।
पुलिस ने दुष्कर्म करने वाले कथित आरोपी पड़ोसी सर्वेश (25) को गिरफ्तार कर सोमवार को अदालत में पेश करने के बाद न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पीडित बच्ची को मेडिकल जांच व उपचार के लिए जिला चिकित्सालय भेजा गया है।