लखीमपुर खीरी। लखीमपुर खीरी जिले में रविवार को 110 और कोरोना संक्रमितों के मिलने के बाद जिले में इनकी संख्या बढ़कर 3225 हो गई है ।
जिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिहं ने बताया कि आज प्राप्त जांच रिपोर्ट में 110 और लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई। उन्होंने बताया कि बताया कि संक्रमितो में ग्रामीण एवं नगर क्षेत्र शामिल हैं । उन्होंने बताया कि अभी तक संक्रमित 3225 में से आज एक और संक्रमितों की इलाज के दौरान होने के साथ इनकी मृतकों की संख्या 42 हो गई जबकि 2483 मरीज इलाज के बाद स्वस्थ भी हो चुके हैं।
आकाशीय बिजली गिरने से बकरी चरा रहे है तीन बच्चों की मौत, एक घायल
उन्होंने बताया कि जिले में अभी 700 कोरोना एक्टिव केस हैं,जिनका उपचार जारी है। उन्होंने बताया कि नये संक्रमितों के संपर्क में आने वालों को चिन्हित कर उनके नमूने लेने के साथ आवास भी सेनेटाइज कराये जा रहे है।