वाराणसी। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) के 50वें जन्मदिन पर रविवार शाम दशाश्वमेध घाट पर होने वाली विश्व प्रसिद्ध दैनिक गंगा आरती (Ganga Aarti) में 1100 दीप जलाये गये। मुख्यमंत्री (Yogi) की अच्छी सेहत और लम्बी उम्र के लिए मां गंगा से विशेष प्रार्थना किया गया। गंगा आरती के बाद प्रसाद स्वरूप श्रद्धालुओं में तुलसी के पौधे बांटे गये।
गंगा सेवा निधि के अध्यक्ष सुशांत मिश्रा ने कहा कि विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पेड़-पौधे लगाने और अपनी धरती को हरी-भरी रखने एवं संरक्षण का संकल्प ले।
मेरा गांव, मेरी धरोहर ही जलवायु परिवर्तन पर अंकुश लगाएगा : सीएम योगी
उन्होंने गंगा की आरती में आए सभी श्रद्धालुओं को आरती से पूर्व एक संकल्प दिलाया। उन्होंने बताया कि हम सभी पिछले पांच वर्षों से आरती में मौजूद हजारोंं श्रद्धालुओं को प्रतिदिन संकल्प दिलाकर पर्यावरण व जल संरक्षण के लिए लोगों को प्रेरित करते हैं। यह हम सबकी जिम्मेदारी भी है।