Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

इस जिले में 111 नवजात शिशुओं की मौत, स्वास्थ्य विभाग में मचा हड़कंप

Newborns Died

महराजगंज। जिले में 10 माह के भीतर रहस्यमय कारणों से 111 मासूम (Newborns Died) काल के गाल में समा गए। एक रिपोर्ट में मातृत्व और शिशु मृत्यु दर के आंकड़े हैरान करने वाले हैं। बच्चों की हुई मौतों के रहस्य से पर्दा हटाने के लिए डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट ने सीडीओ, एसडीएम और सीएमएस के नेतृत्व में 3 सदस्यीय कमेटी बनाकर जांच के आदेश दे दिए हैं।

जिले में रहस्यमय कारणों से 10 माह के भीतर हुई 111 मासूमों की मौत (Newborns Died) ने जिला प्रसाशन को सकते में डाल दिया है।

मामले की गंभीरता को देखते हुए जिलाधिकारी (DM) सत्येंद्र कुमार ने मुख्य विकास अधिकारी (CDO) गौरव सिंह सोगरवाल की अध्यक्षता में 3 सदस्यीय कमेटी का गठन करते हुए शिशुओं की हुई मौत के कारणों की जांच करने के आदेश दिए हैं।

घर के आंगन में पढ़ रहे छात्र की गोली मारकर हत्या

इस जांच टीम में सीडीओ के अलावा जिला अस्पताल के सीएमएस और अतिरिक्त एसडीएम सत्यप्रकाश मिश्रा भी हैं। यह टीम मातृत्व और शिशु मृत्यु रिपोर्ट के आंकड़ों में आई बढ़ोतरी की जांच करेगी। साथ ही यह जानने की भी कोशिश करेगी कि आखिर इतने शिशुओं की मौत क्यों और कैसे हुई?

Exit mobile version