Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

इस जिले में मिले 116 नए कोरोना संक्रमित, स्वास्थ्य विभाग में मचा हडक़म्प

corona in up

corona in up

फरीदाबाद। कई महीनों की शांति के बाद फरीदाबाद में कोरोना वायरस एक बार फिर बेकाबू हो गया है। होली की पूर्व संध्या पर जिले में 116 नए पॉजिटिव मामले मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग में भी हडक़म्प मच गया है। होली के पर्व को सार्वजनिक तौर पर मनाने के लिए सरकार ने पहले ही रोक लगा दी है, इसके बावजूद भी प्रशासन लोगों से कोरोना के चलते इस त्यौहार को अपने घरों में ही मनाने की अपील कर रहा है।

भारत में एक दिन में 62 हजार से अधिक नए कोरोना पॉजिटिव मिले

रविवार को 43 मरीज ठीक भी हुए। पिछले कई महीनों के बाद ऐसा पहली बार हुआ है, जहां इतनी बड़ी संख्या में पॉजिटिव मरीज मिले। अब तक यहां मरने वालों का आंकड़ा 422 तक पहुंच गया है। उप सिविल सर्जन डा. रामभगत ने बताया कि कोरोना के 116 पॉजिटिव मरीज सेक्टर-87, 23, 22, एनआईटी, चार्मवुड विलेज, जवाहर कालोनी, ग्रीन फील्ड कोलोनी, तिगांव सहित विभिन्न जगहों से है।

उन्होंने बताया कि यहां कोरोना पॉजिटिवों की संख्या 47526 पहुंच गई है, जबकि 46590 मरीज कोरोना को मात देकर ठीक हो चुके है। उन्होंने बताया कि आज 70 मरीजों को अस्पताल में दाखिल करवाया गया , जिसमें से 5 मरीजों को गंभीर होने पर वेटीलेटर पर रखा गया है।

उन्होंने बताया कि फिलहाल एक्टिव मरीज 514 है, जबकि 444 मरीज होम आइसोलेट पर है। उन्होंने बताया कि यहां रिकवरी रेट 98 प्रतिशत है, जबकि एक लाख पर 31690 टेस्टिंग चल रही है, जबकि डबलिंग रेट 409.7 दिन है।

 

Exit mobile version