गोरखपुर। गोरखपुर जिले में पिछले 24 घंटे के दौरान दीन दयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के चीफ प्राक्टर व क्रीडा परिषद के एक अधिकारी समेत 118 नये कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इसके बाद जिले में सक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 14638 हो गयी है। इस दौरान जिले में दो कोरोना मरीजों की मौत हो जाने के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 223 पहुंच गयी।
जम्मू-कश्मीर: शोपियां स्थित मिनी सचिवालय में तैनात सुरक्षा बलों पर आतंकी हमला
आधिकारिक सूत्रों ने शुक्रवार को बताया कि अब तक जिले में कोरोना संक्रमण का आंकडा 14638 पहुंच गया है। इनमें से 13039 स्वस्थ्य हो चुके हैं, जबकि कुल सक्रिय रोगियों की संख्या 1376 है। जो जिले के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती हैं।
उन्होंने बताया कि इस दौरान कोरोना संक्रमण के नमूनों की जांच में 810 निगेटिव आये हैं। गोरखपुर के निवासी 73 वर्षीय एक बुजुर्ग की मौत मेदांता अस्पताल लखनऊ और एक 55 वर्षीय व्यक्ति की मौत बाबा राघवदास मेडिकल कालेज के अस्पताल में हुई है।