Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

खत्म हुआ किसान निधि का इंतजार, पीएम ने खाते में ट्रांसफर की 11 वीं किस्त की राशि

PM Kisan Yojana

pm kisan samman nidhi

शिमला। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM Kisan Nidhi) योजना के तहत वित्तीय लाभ की 11वीं किस्त (11th Installment) जारी की। इससे 10 करोड़ से अधिक लाभार्थी किसान परिवारों को 21,000 करोड़ रुपये की राशि अंतरित हुई।

पीएम नरेंद्र मोदी शिमला में आयोजित ‘गरीब कल्याण सम्मेलन’ कार्यक्रम के दौरान किसानों के खाते में पीएम किसान सम्मान निधि (PM Kisan Nidhi) की राशि ट्रांसफर की है। वहीं, धनराशि ट्रांसफर करने के साथ ही पीएम मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए लाभार्थी किसानों से बातचीत भी की।

क्या है पीएम किसान सम्मान निधि (PM Kisan Nidhi) ?

देशभर के किसानों की आर्थिक मदद के लिए सरकार द्वारा विभिन्न तरह की योजनाएं चलाई जाती हैं। पीएम किसान सम्मान निधि (PM Kisan Nidhi) ऐसी ही एक योजना है। इसके तहत किसानों को हर साल 6000 रुपये सरकार की ओर से दिए जाते हैं। हर चार महीने के अंतराल पर किसानों के खाते में 2000 रुपये ट्रांसफर किए जाते हैं।

दो दिन पेट्रोल-डीजल की होगी किल्लत, आज ही फुल करवा ले गाड़ी की टंकी

देश के किसान लंबे समय से इस योजना की 11वीं किस्त का इंतजार कर रहे थे। आज किसानों का वो इंतजार खत्म हुआ। बता दें, जिन किसानों ने ई-केवाईसी नहीं करवाई होगी, उन किसानों के खाते में 2000 रुपये की किस्त नहीं आई होगी।

Exit mobile version