Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

By-Election: वोट के लिए पहचान पत्र के अतिरिक्त 12 वैकल्पिक ID होंगे मान्य

Nikay Chunav

Election Commission recognized 14 IDs

लखनऊ। मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला ने बताया कि 10 मई को स्वार तथा छानबे (अ0जा0) विधानसभा क्षेत्रों में उप निर्वाचन में मतदान (Voting) हेतु मतदाताओं को मतदाता फोटो पहचान पत्र प्रस्तुत करना होगा।

परन्तु ऐसे मतदाता जो अपना मतदाता फोटो पहचान पत्र प्रस्तुत नहीं कर पाते हैं, वे अपनी पहचान स्थापित करने के लिए 12 वैकल्पिक फोटो पहचान पत्र प्रस्तुत कर सकते हैं।

श्री शुक्ला ने बताया कि वैकल्पिक फोटो पहचान पत्रों में आधार कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, बैंकों-डाकघरों द्वारा जारी किये गये फोटोयुक्त पासबुक, श्रम मंत्रालय की योजना के अंतर्गत जारी स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड, ड्राइविंग लाइसेन्स, पैन कार्ड, एनपीआर के अंतर्गत आरजीआई द्वारा जारी किये गये स्मार्ट कार्ड मान्य होंगे।

चार्ल्स तृतीय का भव्य राज्याभिषेक, ताजपोशी में दुनियाभर मेहमान बने साक्षी

इसके अलावा भारतीय पासपोर्ट, फोटोयुक्त पेंशन दस्तावेज, केन्द्र-राज्य सरकार, लोक उपक्रम, पब्लिक लिमिटेड कम्पनियों द्वारा अपने कर्मचारियों को जारी किये गये सेवा पहचान-पत्र, सांसदों, विधायकों, विधान परिषद सदस्यों को जारी किये गए सरकारी पहचान-पत्र, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा जारी यूनिक डिसएबिलिटी आईडी (यूडीआईडी) कार्ड मतदान (Voting)  हेतु मान्य होंगे।

Exit mobile version