उत्तर प्रदेश मे गोण्डा जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों मे पंचायत चुनाव के मद्देनजर अवैध शराब के खिलाफ चलायें गये अभियान में छापेमारी के दौरान पुलिस और आबकारी टीम ने 12 कारोबारियों को गिरफ्तार कर भारी मात्रा मे शराब बरामद की और लहन नष्ट किये।
जिला आबकारी अधिकारी उमेश कुमार पाण्डेय ने शनिवार को बताया कि आबकारी व पुलिस टीम ने गत पंद्रह दिनों में वजीरगंज, तरबगंज, मनकापुर व सदर कोतवाली क्षेत्रों के विभिन्न इलाकों से देशी कच्ची शराब की 23 धधकती भठ्ठियो को नष्ट कर 12 आरोपियों को गिरफ्तार किया ।
दहेज हत्या के मामले में हत्यारोपी पति को दस साल की कैद
कुल 83 लोगों के विरुद्ध आबकारी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कराया गया है । सभी ठिकानों से कुल 3137 लीटर शराब बरामद कर 855 कुंतल लहन नष्ट किया गया है । आरोपियों के कब्जे से शराब के ट्रांसपोर्ट के लिये उपयोग किये जाने वाले एक कार समेत तीन वाहन भी सीज किये गये हैं । सभी शहरी व ग्रामीण इलाकों मे अवैध शराब के विरुद्ध अभियान जारी है ।