Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

12 बच्चों को पोलियों की बजाय पिला दिया सैनेटाइजर, तीन स्वास्थ्यकर्मी को निलंबित

The sanitizer was given drink instead of polis

पोलियों की बजाय पिला दिया सैनेटाइजर

महाराष्ट्र के यवतमाल जिले के एक गांव में 12 बच्चों को पोलियो की बूंदों के स्थान पर सैनेटाइजर के ड्रॉप दे दिए गए। एक अधिकारी ने सोमवार को इस बारे में बताया।

जिले के एक अधिकारी ने कहा कि प्रभावित बच्चों को एक सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत स्थिर है। सभी बच्चों की उम्र पांच साल से कम थी। तीन स्वास्थ्यकर्मियों के खिलाफ इस तरह की चूक के लिए कार्रवाई की जाएगी।

अधिकारी ने बताया कि यह घटना कापसिकोपरी गांव में भानबोरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर हुई जहां एक से पांच साल के बच्चों के लिए राष्ट्रीय पल्स पोलियो टीकाकरण कार्यक्रम चलाया जा रहा है।

ड्रग्स तस्कर चीकू पठान की तबीयत बिगड़ी, जेजे अस्पताल में भर्ती

यवतमाल जिला परिषद के सीईओ श्रीकृष्ण पंचाल ने बताया कि पांच साल से कम उम्र के 12 बच्चों को पोलियो की बूंदों के स्थान पर सैनेटाइजर की दो बूंदें दी गयी। बच्चों ने उल्टी और बेचैनी की शिकायत की। उन्होंने बताया कि जिन बच्चों को सैनेटाइजर की बूंदे दी गयी थी उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

सभी बच्चों की हालत स्थित हैं और उन पर निगरानी रखी जा रही है। उन्होंने कहा कि आरंभिक सूचना के मुताबिक घटना के समय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर एक डॉक्टर, एक आंगनवाड़ी सेविका और एक आशा कार्यकर्ता मौजूद थीं। जांच शुरु की गयी है और तीनों स्वास्थ्यकर्मियों को निलंबित किया जाएगा।

Exit mobile version