Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

चक्रवाती तूफान निवार के कारण 12 एक्सप्रेस, ईएमयू ट्रेनें रद्द

भारत की लाइफलाइन Lifeline of india

भारत की लाइफलाइन

चेन्नई। दक्षिणी रेलवे ने मंगलवार को चक्रवाती तूफान निवार के तटों में टकराने के मद्देनजर 12 एक्सप्रेस ट्रेनों के अलावा चेन्नई क्षेत्र में सभी उपनगरीय ईएमयू ट्रेन सेवा को बुधवार को रद्द कर दिया है। मौस​म विभाग से मिली जानकारी के अनुसार तूफान बुधवार रात तमिलनाडु और पुड्डुचेरी के तट को पार करेगा।

रूस का दावा- हमारी कोविड-19 वैक्सीन 95 प्रतिशत प्रभावी

रेलवे ने जारी अपनी विज्ञप्ति में कहा कि सभी उपनगरीय ईएमयू सेवाओं को कल सुबह दस बजे से अगले आदेश तक रद्द किया जाता है। बुधवार को दस बजे के बाद कोई भी ट्रेन सेवा नहीं चलेंगी।

रेलवे ने यह भी कहा कि उपनगरीय ट्रेन सेवाओं को आज शाम से लेकर कल सुबह 1000 बजे तक चलने की अनुमति दी गयी है। एक अन्य विज्ञप्ति में दक्षिणी रेलवे ने कहा कि 12 जोड़ी ट्रेन सेवाओं को पूर्ण रूप से कल निरस्त किया गया है।

कोरोना पांच और को लील गया, 72 नए संक्रमित मिले, हैलट कोविड अस्पताल में वेंटिलेटर फुल

उन्होंने कहा इनमें चेन्नई एग्मोर मदुरै-चेन्नई एग्मोर स्पेशल, मदुरै-चेन्नई एगमोर-मदुरई स्पेशल, चेन्नई एगमोर-कराईकुडी-चेन्नई एग्मोर स्पेशल, चेन्नई एग्मोर-सेंगोट्टई चेन्नई एग्मोर स्पेशल, तिरुनेलवेली चेन्नई एग्मोर तिरुनेलवेली स्पेशल, तूतीकोरिन-चेन्नई एगमोर – तूतीकोरिन स्पेशल, चेन्नई एग्मोरे- कन्नियाकरारी एग्मोर स्पेशल, चेन्नई एग्मोर – कोल्लम-चेन्नई एग्मोर स्पेशल, रामेश्वरम-चेन्नई एग्मोर – रामेश्वरम स्पेशल, चेन्नई एगमोर -कोलम – चेन्नई एग्मोर स्पेशल, मदुरै-चेन्नई एगमोर – मदुरै स्पेशल, चेन्नई एग्मोर – तिरुचिरापल्ली-चेन्नई एग्मोर स्पेशल ट्रेनें शामिल हैं।

Exit mobile version