यूपी के बलिया जिले के निधरिया स्थित राजकीय बालगृह (बालिका) से मंगलवार की देर रात 12 बालिकाएं भाग गईं। सूचना के बाद पुलिस ने सभी बालिकाओं को दो घंटे के अंदर बरामद कर लिया। इस मामले में प्रथमदृष्टया लापरवाही मिलने पर सुरक्षा में तैनात दो महिला एवं दो पुलिस होमगार्ड के अलावा दो विभागीय कर्मचारियों को जिला प्रोबेशन अधिकारी ने निलंबित कर दिया है। उधर, इस मामले की जांच के लिए जिलाधिकारी ने दो सदस्यीय कमेटी गठित कर दी है।
राजकीय बालिका गृह निधरिया की प्रभारी अधीक्षिका केशरी देवी ने मंगलवार-बुधवार दरम्यानी रात की रात को करीब दो बजे जिला प्रोबेशन अधिकारी समर बहादुर सरोज को फोन पर बताया कि बालिका गृह से 12 बालिकाएं भाग गईं हैं। मामला संज्ञान में आने के बाद उन्होंने एसपी को सूचना दी।
इसके बाद पुलिस ने बालिका गृह से भागी सभी 12 बालिकाओं को करीब दो घंटे के अंदर कुछ को रेलवे स्टेशन से तथा कुछ को रोडवेज से बरामद कर लिया। जिला प्रोबेशन अधिकारी ने बताया कि बालिकाओं की सुरक्षा के लिए दो महिला एवं तो पुलिस होमगार्ड के अलावा दो विभागीय चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई थी। मामले की जांच में प्रथमदृष्टया इनकी लापरवाही सामने आई है।
बकरीद पर योगी सरकार का तोहफा, इन शहरों में मिलेगी फ्री WiFi कि सुविधा
इसके आधार पर महिला होमगार्ड रमावती देवी व लीला देवी और पुरुष होमगार्ड हंसराज यादव व छोटेलाल यादव के साथ ही दो विभागीय कर्मचारी ईएम राजेश व वीरबल यादव को निलंबित कर विभागीय कार्रवाई के लिए महिला कल्याण के निदेशक एवं जिला कमांडेंट होमगार्ड को निर्देशित किया गया है।
उधर, मामले की जांच के लिए जिलाधिकारी अदिति सिंह ने उपजिलाधिकारी सदर व जिला प्रोबेशन अधिकारी की टीम गठित की है। जिला प्रोबेशन अधिकारी ने बताया कि बालिका गृह से भागीं सभी बालिकाएं बरामद हो चुकी हैं। इस मामले में छह कर्मियों को निलंबित कर दिया गया है।