Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

कूड़ा रखने के विवाद में दो पक्षों में मारपीट, 12 घायल

Dispute

Bloody Dispute

देवरिया। उत्तर प्रदेश में देवरिया जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र में बुधवार सुबह कूड़ा (घूरा) रखने को लेकर दो पक्षों में हुयी मारपीट (Clash) में 12 लोग घायल हो गये, जिनका उपचार जिला अस्पताल में किया जा रहा है।

सदर कोतवाली थाना प्रभारी डीके मिश्र ने यहां बताया कि क्षेत्र के तिलई बेलवा गांव में दो सगे भाईयों रामायण और राम अशीष के बीच कूड़ा रखने को लेकर विवाद (Clash) हो गया। इस घटना में एक पक्ष से चार तथा दूसरे पक्ष से आठ लोग घायल हैं।

उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पर डायल 112 की पुलिस मौके पर गई थी। घायलों का उपचार जिला अस्पताल में हो रहा है। दो पक्षों के लोगों पर जान से मारने का प्रयास सहित गम्भीर धाराओं मुकदमा दर्ज मामले की जांच की जा रही है।

Exit mobile version