Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

सड़क पर हर तरह बिछ गईं लाशें, ट्रक-टेंपो की भिड़ंत में 12 लोगों की मौत

Road Accident

Road Accident

शाहजहांपुर। जिले में गुरुवार सुबह भीषण सड़क हादसा (Road Accident) हो गया। जहां घने कोहरे के चलते ट्रक और टेंपो (Truck-Tempoo Collision) में भिड़ंत हो गई। इस हादसे में 12 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। सड़क में हर तरफ लाशें बिछ गईं। यह मंजर देख हर किसी की रूह कांप गई।

हादसे (Road Accident) में कुछ लोग गंभीर रूप से घायल भी हुए हैं। घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। ट्रक और टैंपो के बीच ये हादसा थाना अल्लाहगंज के फर्रुखाबाद मार्ग पर हुआ है।

मिली जानकारी के अनुसार तेज रफ्तार ट्रक और टैंपों की आमने-सामने टक्कर हुई है। टैंपों में सवार अधिकतर यात्रियों की जान गई है।

दुर्घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंच गया। इससे पहले सड़क से गुजर रहे वाहनों के चालकों और यात्रियों ने बचाव कार्य शुरू किया।

‘अगर हिम्मत है तो अभी अरेस्ट करके दिखाएं’, राहुल गांधी पर FIR के खिलाफ कांग्रेस नेताओं ने बोला तीखा हमला

दुर्घटना की जो तस्वीरें सामने आईं हैं वो काफी विभत्स और दिल दहला देने वाली हैं। तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से टैंपो के परखच्चे उड़ गए। टैंपो के पुर्जे-पुर्जे टूट कर सड़क पर बिखर गए।

Exit mobile version