उत्तर प्रदेश के फर्रूखाबाद में नवाबगंज थानाध्यक्ष पूनम जादौन समेत 12 नए कोरोना पॉजटिव मरीजों की पहचान होने के बाद जिले में कुल 4346 संक्रमित मरीज पाए गए।
सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि फर्रूखाबाद जिले में आज कोरोना जांच रिपोर्ट में कमालगंज थाना व कस्बा निवासी 50 वर्षीय अधेड़, फतेहगढ़ के महरूपुर सहजू निवासी 34 वर्षीय युवक, शहर के नितगंजा निवासी 20 वर्षीय युवक व 20 वर्षीय युवती, मोहल्ला नई बस्ती निवासी 19 वर्षीय युवक, लक्ष्मीनगर निवासी 58 वर्षीय महिला, ग्राम संकिसा निवासी 25 वर्षीय युवक, शहर के मोहल्ला सधवाड़ा निवासिनी 24 वर्षीय युवती, शहर के नाला मच्छरट्टा निवासी 45 वर्षीय युवक, कमालगंज निवासिनी 49 वर्षीय महिला, ग्राम हैदरपुर निवासिनी 61 वर्षीय महिला तथा नवाबगंज थानाध्यक्ष 42 वर्षीय पूनम जादौन कोरोना पॉजटिव पाये गये।
25 हजार का इनामी बदमाश को एसटीएफ़ ने दबोचा, तमंचा-कारतूस बरामद
जिले में अब तक कुल 4346 कोरोना संक्रमित पाए गए। जिसमें 4070 ठीक हो गये हैं । बीमारी से 75 लोगों की मौत हो गयी एवं 201 मरीजों का उपचार चल रहा है।