Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

दो बसों की भीषण टक्कर में 12 की मौत, एक ही परिवार के सात लोगों ने तोड़ा दम

Odisha Bus Accident

Odisha Bus Accident

भुवनेश्वर। ओडिशा में रविवार देर रात हुए एक दर्दनाक बस हादसे (Bus Accident) में 12 लोगों की मौत हो गई है। घटना गंजाम जिले की है, जहां यात्रियों से भरी ओडिशा रोडवेज बस (OSRTC ) और एक निजी बस की आमने-सामने से टक्कर हो गई। हादसे में कई यात्री घायल भी बताए जा रहे हैं, जिन्हें इलाज के लिए बेरहामपुर के मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।

बताया जा रहा है कि बरहमपुर में एक स्थानीय मिनी बस और ओएसआरटीसी बस की आमने-सामने की टक्कर हो गई, जिससे यह हादसा हुआ। इसमें 12 लोगों की जान चली गई, जिनमें से सात लोग एक ही परिवार के हैं। यह घटना ओडिशा के गंजाम जिले के दिगहांडी इलाके से सामने हुई है।

जानकारी के मुताबिक, हादसे (Bus Accident) का शिकार हुई ओडिशा रोडवेज की बस रायगढ़ा से भुवनेश्वर जा रही थी जबकि निजी बस बेरहामपुर से बारतियों को लेकर लौट रही थी। घटना के बाद कई यात्री बस में फंसे थे जिन्हें पुलिस और फायर सर्विस के कर्मचारियों ने बाहर निकाला। हालांकि, अभी तक स्पष्ट नहीं है कि दो बसों के बीच में आमने-सामने की टक्कर के पीछे क्या वजह रही है।

मणिपुर में सुरक्षाबालों का एक्शन तेज, 135 लोग गिरफ्तार, मोर्टार और IED बरामद

घटना को लेकर ओडिशा सरकार की ओर से घायलों को इलाज के लिए 30 रुपए की सहायता राशि देने का ऐलान किया गया है। वहीं, मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने घटना पर दुख व्यक्त करते हुए हादसे में जान गंवाने वालों के परिवार वालों को 3-3 लाख रुपए की सहायता राशि देने का ऐलान किया है। बताया जा रहा है कि घटना में मरने वालों की बढ़ भी सकती है क्योंकि कई यात्री बुरी तरह से घायल हुए हैं।

Exit mobile version