Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

खून की तस्करी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, 12 लोग गिरफ्तार

Arrested

12 blood smmugglers arrested

प्रयागराज। नगर के जार्जटाउन पुलिस ने बुधवार को ब्लड तस्करी (Blood Smuggling) करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ कर 12 लोगों को गिरफ्तार (Arrested) किया है। ये सभी अवैध तरीके से ब्लड की तस्करी में शामिल थे।

पुलिस अधीक्षक नगर एवं सीओ चतुर्थ के पर्यवेक्षण में जार्जटाउन थाना प्रभारी बृजेश कुमार सिंह के नेतृत्व में हुई कार्रवाई के दौरान गिरफ्तार युवकों के कब्जे से कई दस्तावेज बरामद हुए हैं। जिसमें 128 यूनिट ब्लड, बेली अस्पताल की तीन अदद कूटरचित ब्लड बैंक की सादी व पांच अदद इस्तेमाल की गयी रसीद बुकलेट व अलग-अलग ब्लड बैंकों के विभिन्न ब्लड ग्रुपों की कुल 350 स्लिप व तस्करी में प्रयोग की जा रही टाटा जेस्टा कार बरामद किया गया है। उन्होंने बताया कि ये लोग नशेड़ी एवं अन्य युवकों को गुमराह करके ब्लड निकलवाते थे और 7 से 10 हजार रूपये में बेंचते थे।

गिरफ्तार अभियुक्तों में सरगना शान मोहम्मद उर्फ शानू पुत्र फिरोज अहमद निवासी झूंसी, मो. इमरान पुत्र फिरोज अहमद निवासी झूंसी, हनीफ उर्फ फिरोज पुत्र बेंचू उर्फ सलामत निवासी जनपद महाराजगंज हाल पता मोहत्सिमगंज, संदीप कुमार पुत्र लल्लनराम निषाद निवासी महेवा डांडी, दिनकर त्रिपाठी पुत्र रामलखन त्रिपाठी निवासी जौनपुर, प्रभाकर पटेल पुत्र शिवकुमार पटेल निवासी सराय इनायत, रजनीश कुमार पुत्र रामकिशुन यादव निवासी जौनपुर, आशीष यादव पुत्र स्व. रामकुमार यादव निवासी सोरांव प्रयागराज, विमलेश यादव पुत्र भैयाराम यादव निवासी कुण्डा प्रतापगढ़, सचिन यादव पुत्र रामकेश यादव एवं विशाल पाठक पुत्र सुनील पाठक निवासी कप्तानगंज आजमगढ़ तथा अनिल कुमार मिश्रा पुत्र संगम लाल मिश्रा निवासी कीडगंज प्रयागराज हैं।

एसपी सिटी ने बताया कि थाना जार्जटाउन में मु.अ.सं 372/2022 धारा 419, 420, 467, 468, 471, 274, 275, 34 भादवि व धारा 18ए(1)/18सी/27 औषधि और प्रसाधन सामग्री अधिनियम 1940 पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।

उल्लेखनीय है कि, शहर में डेंगू के मामले मिलते ही खून के दलाल सक्रिय हो गए और मरीजों की मजबूरी का फायदा उठाकर मुंहमांगी कीमत पर लोगों को खून बेच रहे हैं। खून और प्लेटलेट्स की मांग बढ़ने पर कुछ गिरोह सक्रिय हो गए हैं। वे रिक्शा चालक और अन्य लोगों को एक हजार रुपये देखकर खुद ही रक्त निकाल लेते हैं। सिर्फ ब्लड ग्रुप की जांच कराकर मरीज को मुहैया करा रहे थे। जिसकी जानकारी होने पर आज जार्जटाउन पुलिस की सक्रियता से एक गिरोह पकड़ा गया।

Exit mobile version