Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

चालीस फुट गहरी खाई में गिरी यात्रियों से भरी बस; 12 लोगो की मौत

bus fell into ditch

12 people died after bus fell into ditch

दुर्ग। छत्तीसगढ़ से बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां दुर्ग जिले के कुम्हारी में एक बस पचास फीट गहरी खाई में गिर (Bus Fell) गई। इस हादसे में 12 लोगो की मौत हो गई है। दर्जनों लोग घायल है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हादसे पर दुख जताया है।

रिपोर्ट्स के अनुसार मंगलवार रात ड्यूटी से लौट रहे कर्मचारियों से भरी बस खाई में गिर (Bus Fell) गई। बस में केडिया डिस्टलरी फैक्ट्री के करीब चालीस कर्मचारी सवार थे। बस खाई में गिरने से 12 लोगो की मौत हो गई है। हादसे की सूचना पाकर रेस्क्यू टीम ने मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य शुरु किया।

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मंगलवार रात करीब साढ़े आठ बजे खपरी गांव के पास बस अचानक अनियंत्रित होकर चालीस फुट गहरी खाई में गिर गई।

शातिर लुटेरा गिरफ्तार, छह लाख का चोरी का सामान बरामद

पुलिस के अनुसार घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस दल को घटनास्थल के लिए रवाना किया गया और बचाव कार्य शुरु किया गया। घायलों को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। खदान से बस निकालने का प्रयास किया जा रहा है।

Exit mobile version